IMG-20251013-WA0049

जय शीतला माता क्रिकेट टूर्नामेंट मुंगझर में अमलीपदर को हराकर विजेता बना ख़ुटगांव के

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

जय शीतला माता क्रिकेट टूर्नामेंट मुंगझर में अमलीपदर को हराकर विजेता बना ख़ुटगांव 

विजेता और उप विजेता टीम को नगद राशि एवं ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

देवभोग_ देवभोग के मुंगझर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 05 जनवरी को हुआ था जिसका समापन आज फाइनल मैच के दौरान हुआ। रविवार को खुटगांव और अमलीपदर के बीच खेले गए फाइनल मैच में खुटगांव ने अमलीपदर को हराकर विजेता बना। पूरे 14 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में 30 टीमों ने हिस्सा लिया,पूरे मैच में अच्छे प्रदर्शन कर खुटगांव और अमलीपदर फाइनल में प्रवेश किया , बता दे कि फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमलीपदर टीम की शुरुवात बेहद खराब रही,अमलीपदर के सलामी बल्लेबाज दुग्गू ठाकुर पहले ही ओवर में शून्य के स्कोर पर आउट हुए,यह सिलसिला लगातार जारी रहा हैं और लगातार अंतराल में अमलीपदर टीम के विकेट गिरते रहे, जिससे अमलीपदर टीम को संभलने का मौका नहीं मिला,अमलीपदर टीम ने निर्धारित 10 ओवर में खुटगांव के समक्ष 6 विकेट खोकर 83 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में खुटगांव टीम ने सम्भल कर बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर के अंतिम गेंद में 4 विकेट खोकर 83 रनों का लक्ष्य को हासिल कर लिया। आयोजकों द्वारा फाइनल मैच के विजेता टीम खुटगांव को 31 हजार रुपए नगद राशि और ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम अमलीपदर को 16 हजार रुपए नगद एवं ट्रॉफी के साथ मुख्य अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया। वहीं खुटगांव टीम के ओर से हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले जान मोहम्मद को मैंन ऑफ द मैच से नवाजा  गया,तो वही पूरे मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए हुमेश ध्रुव को मैंन ऑफ द सीरीज का खिताब से नवाजा गया।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन

 फाइनल मैच में उपस्थित अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। मैच में मुख्य रूप से दीपक सिंघल,लोकेंद्र कोमर्रा, जयशन नागेश,महेश बघेल,चवन बघेल, चवनदास वैष्णव,पीतांबर नागेश,केशरी कश्यप,रामाधीन कश्यप,कॉमेंटेटर महेंद्र रघुवंशी,संजय साहू गुलशन कश्यप,रोहन कश्यप, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।