IMG-20251013-WA0049

डीएवी स्कूल मुंगझर के 31 छात्रों ने नेशनल एस्ट्रोनोमी एंड साइंस ओलंपियाड (NASO) के राज्य स्तरीय परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नेशनल के लिए चयनित हुए

सफल छात्रों में से कक्षा चौथी के लिवांश सोनवानी ने  राज्य स्तर पर 156  रैंक, कक्षा छठवीं की मुहूर्त कश्यप  233 रैंक व पांचवीं की रेशमी ध्रुव  385 रैंक पर जगह बनाया है।

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

देवभोग_डीएवी स्कूल मुंगझर के 31 छात्रों ने नेशनल एस्ट्रोनोमी एंड साइंस ओलंपियाड (NASO) के राज्य स्तरीय परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नेशनल के लिए चयनित हुए।

नासो ओलंपियाड के राज्य स्तर के प्रथम चरण परीक्षा में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर के 31 छात्रों ने बाजी मार लिया है। कक्षा तीसरी से सातवीं तक अध्ययनरत ये छात्र अब द्वितीय चरण यानी राष्ट्रीय परीक्षा के लिए चयन हो गए है।संस्था की प्राचार्य सुमिता सिंह ने सफल छात्रों के नाम बताया जिसमें दुष्यंत ठाकुर, डोलेश्वर नायक, प्रियांश अग्रवाल, साइदेव साहू, हार्दिक डोंगरे, डिगेश नागेश, भाव्या फरीकार, परिधि गोयल, तनु भारद्वाज, श्रुति अवस्थी , सनाया बांधे, अमितेश पात्र, डेनियल बंजारे, डोलेश्वर शांडिल्य ,वेदांशु टंडन, मकरध्वज सगरिया,दीपक कुमार साहू हर्षिता बघेल, लिवांश सोनवानी ,जीवनी साहू ,अभय यादव, रश्मि ध्रुव ,भृंगराज सगरिया,प्रतीक सिंहा ,चुनमुन साहू आराध्या साहू ,प्रवीण प्रधान ,मुहूर्त कश्यप, सौम्या यदु ,किंजल देवांगन, सत्यप्रियांश बेहेरा के नाम शामिल है। सफल छात्रों में से कक्षा चौथी के लिवांश सोनवानी ने  राज्य स्तर पर 156  रैंक, कक्षा छठवीं की मुहूर्त कश्यप  233 रैंक व पांचवीं की रेशमी ध्रुव  385 रैंक पर जगह बनाया है। विद्यालय प्राचार्या सुमिता सिंह के द्वारा भाग लिए छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट और दूसरे चरण के लिए चयनित छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया है।