देवभोग_पीएम श्री स्कूलों में कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु पुणे में आयोजित वर्कशॉप में जिले के दो शिक्षक शामिल होकर सीखा तकनीकी अध्यापन कौशल ।
दुसमग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा तीन दिवसीय नेशनल लेवल कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप फॉर स्टेम टीचर के लिए, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर पुणे महाराष्ट्र में 7 से 9 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया गया।इस आयोजन में गरियाबंद जिले के धौराकोट में स्थित पीएम श्री स्कूल के प्रभारी रमेश ठाकुर व पथर्रा पीएम श्री प्राथमिक शाला से रोशन पांडेय शामिल हुए।
परीक्षण आयोजन में राज्य भर के पीएम श्री स्कूलों के 100 शिक्षक शामिल हुए थे। प्रशिक्षण लेकर लौटे उक्त दोनों सहायक शिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण मेंIISR के DEEN, प्रोफेसर एवं साइंटिस्टों ने हमें अध्यापन शैली,कौशल के विभिन्न पहुलुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया,इस अनुभव को हम जिले के अन्य शिक्षकों से साझा कर इसका सदुपयोग पीएम श्री में अध्ययनरत छात्रों के अध्यापन में उपयोग कर बेहतर व गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने में करेंगे।शिक्षाओं ने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए राज्य समन्वयक आशीष गौतम का आभार व्यक्त किया है।










