टीबी मरीजों का निक्क्षम मित्र बनकर सहयोक करने हेतु 20 विभागों को किया अपील
गजानंद कश्यप गरियाबंद
देवभोग - दिनांक 28.08.2024 को ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में एनटीईपी(टीबी) कार्यक्रम अंतर्गत जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक टीबी मरीज 80 है। 2025 तक टीबी मुक्त बने जाना है जिसमें आप सभी निक्क्षम मित्र बनकर टीबी मरीज इलाज के लिए अतिरिक्त नैदानिक,पोषण और व्यावसायिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु रोगियों को ठीक होने तक निक्क्षम मित्र(दाता) बनने हेतु सभी विभाग को निर्देश देते हुए स्वयं डॉ डी.डी. मरकाम एसडीएम देवभोग के द्वारा टीबी मरीज गिनिबाई को 3000 रुपए का सम्मान देकर निक्क्षम मित्र बनकर अभियान की शुरवात किया है सभी अधिकारियों से अपील किया है की अधिक से अधिक टीबी मरीजों का निक्क्षम मित्र बनकर सहयोक करने की अपील किए।
निक्क्षम मित्र बनने हेतु निर्देशित विभाग के नाम लिस्ट इस प्रकार है.....









