विकास खण्ड स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ सफल


गजानंद कश्यप देवभाेग 


देवभोग न्यूज- विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आज दिनांक 05.07.2024 को विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्री जनक राम ध्रुव विधायक बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र सभापति श्रीमती नेहा सिंघल अध्यक्ष जनपद पंचायत देव भोग उपाध्यक्ष श्री सुखचंद बेसरा जनपद पंचायत देवभोग के उपस्थिति में प्रवेश उत्सव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल झाखरपारा में मनाया गया कक्षा पहले के 14 कक्षा छठवीं के 7 बच्चों को पाठ्य पुस्तक गणवेश वितरण करते हुए मुंह मीठा कर कक्षा नौवीं के पांच बच्चों को पाठ्यपुस्तक वितरण कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया शासन के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग किट दिव्यांग बच्चों को आवश्यकता अनुसार विधायक मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत तथा विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों से दिव्यांग कीट वितरण किया गया जिसमें व्हीलचेयर,बैग,एम आर किट ब्रेल किट,गृह आधारित की कीट कुल पांच बच्चों को वितरण किया गया शासन के विभिन्न योजनाओं में से दृष्टि बाधित बच्चों को परिवहन सुविधा बहू दिव्यांग बच्चों को सहायता सुरक्षा ₹3000 वार्षिक देने का जो प्रावधान है उसे आवश्यकता अनुसार प्रदाय किया जाता है मुख्य अतिथि जनक राम ध्रुव विधायक बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र आज के अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल एवं विशिष्ट अतिथियों सुखचंद बेसरा का स्वागत हेतु कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय देवभोग के छात्राओं द्वारा गीत सह नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में रौनकता लाने हेतु सजेस् झाखरपारा एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रों के द्वारा विभिन्न नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा गया विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीआरपी एवं समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक के सहयोग से कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से असलम मेमन,मीना कुमारी वैष्णव ,दर्शन सोनी,महेश्वर बघेल,यशवंत ध्रुवा वासुदेव बिसी,भगवानों बेहेरा प्रेमलाल नागेश,अरुण कुमार सोनवानी एवं समस्त पालक,शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पश्चात वन विभाग से प्राप्त विभिन्न पौधा उपलब्ध कराया गया जिसे विधायक बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र के जनक राम ध्रुव जी,अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल उपाध्यक्ष सुखचंद बेसरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवनाथ बघेल बीआरसीसी श्री दुल्लू राम सोरी,दिनेश चन्द्र पात्र जिलासचिव छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद एवं समस्त संकुल समन्वय के संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया ।

Previous Post Next Post