आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 12.0 लीटर महुआ शराब जप्त



गजानंद कश्यप देवभोग 

गरियाबंद-कलेक्टर गरियाबंद दीपक कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार एवम सहायक आयुक्त आबकारी  गरियाबंद पी के नेताम के सफल मार्ग दर्शन में दिनांक 28.06.2024 को आबकारी विभाग गरियाबंद की टीम द्वारा वृत्त देवभोग के ग्राम भेजीपदर निवासी प्रकाश मांझी पिता भीख राम मांझी साकीन भेजीपदर के रिहायसी मकान पर आकश्मिक छापा मार कर उनके कब्जे से 8.0 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर रिमांड में लिया गया है  भेजीपदर निवासी एक अन्य व्यक्ति तोषण ध्रुव पिता खामसिंह ध्रुव साकीन भेजीपदर के रिहायसी मकान पर छापा मार कर उनके कब्जे से 04 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस प्रकार 02 प्रकरणों में कुल 12.0 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार कर एक व्यक्ति को  रिमांड में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवही में आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आबकारी उपनिरीक्षक रजत चंद ठाकुर,आबकारी आरक्षक पीताम्बर चौधरी  पदमन साहू, मिथिलेश सिन्हा, महिला सैनिक भारती राजपूत वाहन चालक शैलेंद्र कश्यप,गोवर्धन सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा।

Previous Post Next Post