गोहरापदर में भाजपाइयों मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती,किया वृक्षारोपण

गजानंद कश्यप देवभोग 



गोहरापदर में भाजपाइयों मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती,किया वृक्षारोपण


गोहरापदर- भाजपा मंडल गोहरापदर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक,डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जन्मजयंती मनाई गई,तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं तालाब के मेंढ़ में पीपल,नीम,आम इत्यादि छायादार एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया,मंडल के विभिन्न बूथों में डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाई गई.


पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार संपूर्ण राष्ट्र और आज के युवा समाज के लिए अनुकरणीय है आज के समय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की दूरदर्शी विचारों से भारत विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है.पंडित जी के विचारों से राष्ट्रवाद की भावना जागृत होती हैं।

गोहरापदर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक चिंतक प्रखर राष्ट्रवादी नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान त्याग तपस्या राष्ट्र के लिए उनका योगदान को अवगत कराया एवं आगे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे वह राष्ट्रीय एकता को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता रखकर आजीवन राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित रहे,अपना सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित किया था इसी कारण आज भी हम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए जयंती मनाते हैं,

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री पुनीतराम सिन्हा,महामंत्री तानसिंह मांझी,डमरूधर यादव,माणिकचंद साहू,रंजीत पात्र,अरविंद नाथ तिवारी,मानस वैष्णव,नरसिंग यादव,लुदर पुजारी,देवीसिंह नेताम,निर्मल मिस्त्री,खगेश्वर यादव,पदुराम यादव,प्रकाश कश्यप,तुकाराम,गणेश सिन्हा,सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post