गजानंद कश्यप देवभोग
देवभोग _ वृक्षा रोपण एवम जल सरंक्षण कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा आवासीय विद्याल की नन्ही बेटियो ने विद्यालय कैम्पस में 50 फलदार पौधे रोपे।
वृक्षा रोपण एवम जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत आज जिले भर में 1 लाख से ज्यादा पौधे रोपे गए,इस अभियान में देवभोग कस्तूरबा विद्यालय भी पीछे नहीं रहा।आज यहा की छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी आनंद सारस्वत की मौजूदगी मेंआम, मूनगा,निबू जैसे 50 फलदार पौधो का रोपण किया।इस अवसर पर
ज़िला सांख्यिकी अधिकारी श्याम चंद्राकर,बीईओ देवनाथ बघेल,बीआरसीसी डी आर सोरी,अधीक्षिका उषा वैष्णव समेत स्थानीय स्टाफ मौजूद रहे।











