शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव में धूम धाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव


गरियाबंद मैनपुर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव में नए शिक्षा सत्र में शाला प्रवेशोत्सवकार्यक्रम का आयोजन धूम धाम किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त नव प्रवेशी बच्चो को हार, गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर, पुस्तक एवं गणवेश वितरित कर बच्चों का स्वागत किया गया। एवं सेल्फी जोन की व्यवस्था किया गया था जिससे बच्चे ज्यादा प्रोसाहित हुए सभी बच्चे बारी बारी से सेल्फी जोन में खड़े होकर सेल्फी की आनंद लिया।संकुल प्राचार्य अभय कश्यप ने शासन द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन किया गया। संकुल समन्वयक टेकराम साहू ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। सभी बच्चों को नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य अभय कश्यप, संकुल समन्वयक टेकराम साहू, व्याख्यता हेमंद साहू, प्रधान पाठक मानसिंह नागेश सहायक शिक्षक अशोक कुमार मांझी, सहायक शिक्षक रासबिहारी नागेश, एवं उपस्थित अथिति गण रामानुज नेताम, प्रेमा पाथर, द्रोपति नेताम, ममता पाथर, शाहिदा बैगम, सरस्वती नेताम एवं पालक गण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post