कदलीमुड़ा में पंथ के संस्थापक भीम भोई का जन्म उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया

 


गरियाबंद- गरियाबंद के कदलीमुड़ा में अलेख महिमा पंथ के मानने वालो ने आज पंथ के संस्थापक भीम भोई का जन्म उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया। इस आयोजन में पहले सीएम का आना तय था, पर उन्होंने प्रतिनिधि के तौर पर जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल को शामिल होने भेजा।



पंथ के प्रमुख बाबा उदयनाथ व मंत्री बघेल के मौजूदगी में भीम भोई के मूर्ति का अनावरण किया। मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओ को मंत्री ने संबोधित कर बाबा भीम भोई द्वारा समाज कल्याण में किए योगदान को याद किया। आयोजन के बाद मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा कर कहा की प्रदेश में कांग्रेस की हालात खराब हो गई है। मोदी तीसरी बार सत्ता में आ रहे।



Previous Post Next Post