होप कोचिंग के बच्चों ने किया कोतवाली थाना का भ्रमण



गजानंद कश्यप देवभोग

गरियाबंद- नगर में संचालित होप कोचिंग सेंटर के बच्चों ने आज स्थानीय सिटी कोतवाली थाना का भ्रमण कर नया प्रणाली की जानकारी लिए। ज्ञात हो कि वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराध के साथ अन्य अपराधों के रोकथाम और न्याय की जानकारी होना आवश्यक है। इसी जानकारी को दिलाने होप कोचिंग के बच्चों को सिटी कोतवाली ले गए जहां सहायक थाना प्रभारी गुणेश्वरी नरेटी,टीकाराम ध्रुव व प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू के द्वारा बच्चों को थाने का भ्रमण कराया गया। साथ ही वर्तमान में चल रहे विभिन्न साइबर अपराध,ऑनलाइन ठगी के साथ गुड टच बेड टच की जानकारी देते हुए उससे बचने का तरीका भी बताया गया। इन सब जानकारी को बच्चे गंभीरता के साथ सुने और बताए गए सावधानियां को अपने जीवन में अमल करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही समाज के अंदर दिखने वाले अपराधों को तत्काल थाने तक पहुंचाने की शपथ लिए।
Previous Post Next Post