वन विभाग कि ताबड़तोड़ छापेमारी से तस्करो में मची हड़कंप क़रीब 80 हज़ार रूपए के सागोन चिरान व बल्ली जब्त कर कि गई कार्यवाही

गजानंद कश्यप देवभोग 


देवभोग- वन विभाग कि धूपकोट रेंज में ताबड़तोड़  छापेमारी में क़रीब 80 हजार का सागोन चिरान और बल्ली को छापेमारी कर कार्यवाही कि गई।

आज दिनांक 16/5/2024 को गुप्त सुचना के आधार पर वन मंडलाअधिकारी गरियाबंद लक्ष्मण सिंह के निर्देशन और उपमंडलाधिकारी राजेंद्र सोरी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र इंदागांव (देवभोग) अंतर्गत ग्राम पंचायत धूपकोट के निवासी बाबूलाल पिता गोटियाबुडा जाति  रावत तथा रघुनाथ पिता मोतीराम जाती रावत के द्वारा प्रजाति के इमारती लकड़ी को चिरान करते हुए पकड़ा गया। मौके पर बाबूलाल पिता गोटियाबुडा रावत के पास से 17 नग सागोन चिरान 0.150 घन मि. और रघुनाथ पिता मोतीराम रावत के पास 21 नग सागोन लठ्ठा 0.987, सागोन बल्ली 21 से 30 साईज के 13 नग 0.182 घनमीटर काष्ठ को जप्त कर विधिवत कार्यवाही किया गया। जप्त वनोपज कि कीमत लगभग 80 हजार रुपए है। वन अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

 उक्त सर्च प्रकरण में वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (देवभोग) श्री ए. डी. मूर्चुलिया , परिक्षेत्र सहायक श्री दिनेश चन्द्र पात्र, लंबोधेर सोरी, परिसर रक्षी धूपकोट और सुरक्षा श्रमिक जयधर यदु, सदन, शशी भूषण , अनिलाल जाल का अहम भूमिका रही।

Previous Post Next Post