IMG-20251013-WA0049

गजानन साहू बने बेमेतरा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

बेमेतरा_दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को बेमेतरा के गेस्ट हाउस में हैंडबॉल बेमेतरा जिला गठन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में बच्चों के खेल विकास और उन्नति को प्रोत्साहित करना था।

बैठक में हैंडबॉल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आशीष पांडेय एवं सचिव प्रिंस मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

सर्वसम्मति से गजानन साहू को बेमेतरा जिला हैंडबॉल संघ का अध्यक्ष, तथा पवन तिवारी को सचिव चुना गया। अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव संपन्न हुआ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजानन साहू ने कहा कि वे जिले में हैंडबॉल खेल के विकास के लिए निरंतर प्रयास करेंगे और खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष आशीष पांडेय ने नवगठित बेमेतरा जिला संघ के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और जिले में खेल के विकास की उम्मीद जताई।

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —

गजानन साहू, विजय कुमार पांडे, सोमप्रभ शिव, घोस संडे, हिंदुस्तान टाइम्स, हरीच अररास्टली, पोकलेउर राम साही, रविशंकर सोरी, बुलेश्वर सिंह वरीना, अविनाश मानिकपुरी, एफ.पी. तिवारी, पेसियन वर्मा, बागेशर कुर्रे, अजय शर्मा, रजक श्री, बिजय कुमार।