गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_ विकासखंड के ग्राम गिरसूल स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में पीडीएस चावल और शक्कर की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर कई बोरी चावल और शक्कर पर हाथ साफ कर दिया।
बुधवार की शाम जब दुकान में कार्यरत कर्मचारी मौके पर पहुँचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और राशन की बोरियाँ गायब हैं।
कर्मचारी ने बताया —
“संभावना है कि यह चोरी मंगलवार रात की गई है। जब हम बुधवार की शाम दुकान पर पहुँचे, तब चोरी का पता चला। इसके बाद हमने तत्काल विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी और दुकान को फिर से ताला लगाकर सुरक्षित कर दिया।”
सूचना मिलते ही खाद्य विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू करेगी। चोरी गए अनाज की सटीक मात्रा का आंकलन फिलहाल किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दुकान के आसपास संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी, जिससे यह माना जा रहा है कि चोरी पूर्व नियोजित तरीके से की गई है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए।








