गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
नेशनल हाईवे 130-सी पर लगातार पहुंच रहा हाथियों का दल, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
गरियाबंद। जिले के मैनपुर क्षेत्र से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जिससे इलाके में भारी दहशत का माहौल है।जानकारी के अनुसार, बीती रात कोदोमाली-तौरेगा निवासी जंगल सिंह (पिता पंचम, जाति कमार, उम्र 45 वर्ष) पर एक हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, संबंधित हाथी के मुंह में छाला होने से वह कई दिनों से बीमार चल रहा था और काफी आक्रामक स्वभाव का हो गया है। यह हाथी नेशनल हाईवे 130-सी (गरियाबंद-मैनपुर-देवभोग मार्ग) पर लगातार दिखाई दे रहा है।
घटना की पुष्टि तौरंगा वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री कोरचे ने की है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।
वन विभाग का फरमान
वन विभाग ने आम नागरिकों और ग्रामीणों से अपील की है कि
वे रात के समय अकेले जंगल या हाईवे किनारे न जाएं।
यदि हाथी का झुंड आसपास दिखाई दे तो उससे दूरी बनाए रखें और तुरंत वन विभाग या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें।
ग्रामीण क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है।
विभाग ने यह भी कहा है कि हाथी को किसी भी प्रकार से उकसाने या भगाने का प्रयास न करें, ऐसा करने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है।
बताया जा रहा है कि इस हाथी का मूवमेंट पिछले कुछ दिनों से मैनपुर, कोदोमाली, तौरेगा और आसपास के गांवों में देखा जा रहा है। लगातार हो रही आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।








