IMG-20251013-WA0049

शिक्षक एकता की नई मिसाल — अवनीश पात्र चुने गए देवभोग ब्लॉक अध्यक्ष

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक ब्लॉक इकाई देवभोग का संगठन चुनाव आज बड़े ही शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

चुनाव प्रभारी फणेंद्र साहू की देखरेख में आयोजित इस निर्वाचन में ब्लॉक अध्यक्ष पद हेतु चार नाम प्रस्तावित किए गए_अवनीश पात्र, आशुतोष अवस्थी, रेखराम निधि और चंदर प्रधान।नाम वापसी के दौरान आशुतोष अवस्थी ने अवनीश पात्र के समर्थन में तथा चंदर प्रधान ने रेखराम निधि के समर्थन में अपना नाम वापस लिया। नाम वापसी के पश्चात अवनीश पात्र और रेखराम निधि के बीच सीधा मुकाबला हुआ।मतदान में कुल 100 वैध मत पड़े, जिनमें से अवनीश पात्र को 63 मत और रेखराम निधि को 35 मत प्राप्त हुए, जबकि 2 मत अमान्य घोषित किए गए। मतगणना पूर्ण होने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवनीश पात्र को ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अवनीश पात्र को सहकर्मियों एवं शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्यजनों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से_

अनिल सिन्हा, रमेश कुमार ठाकुर, वीरेन्द्र सोनवानी, आशुतोष अवस्थी, यशवंत बघेल, सुनील ठाकुर, भूदेवदास वैष्णव, रमेश सिंह ठाकुर, शेखर प्रसाद साहू, तेजराज ठाकुर, ब्रजेश पाण्डेय, भगवानों मांझी, भद्र नायक, कंचन कपूर, संदीप अवस्थी, सुनील अग्रवाल, जयलाल नागेश, कुर्ती राम पटेल, रूपचन्द्र नागेश, धनेश्वर वर्मा, लीलाधर नेताम, माधुरीशरण नेताम, शंकर कंवर, लोचन बघेल, जितेन्द्र निर्मलकर, लक्ष्मीकांत बेहेरा, इंद्रजीत कश्यप, निवेदिता बेहेरा, सारिका अवस्थी, रूपिका रानी मरकाम, रंजिता यादव, कुमला मरकाम, स्मिता पाणीग्राही, सुनीता पाणीग्राही, पूर्णिमा शर्मा और रजनी पाण्डेय शामिल रहे।

अध्यक्ष अवनीश पात्र ने कहा_

“मैं सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। हम सब मिलकर देवभोग ब्लॉक के शिक्षकों के हित में पारदर्शी, संगठित और सकारात्मक कार्य करेंगे। संगठन की मजबूती ही हमारी प्राथमिकता होगी।” — अवनीश पात्र, निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष, देवभोग