IMG-20251013-WA0049

भालू डिग्गी के जंगल से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद- सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

गरियाबंद_थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम भालू डिग्गी के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा डम्प की गई भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।

यह कार्रवाई कुल्हाडीघाट 65(एफ) बटा. सीआरपीएफ, बिन्द्रानवागढ़ 65(जी) बटा. सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन एस.डी.के. एरिया कमेटी के माओवादियों ने पुलिस पार्टी एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुँचाने तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से जंगल क्षेत्र में नक्सल सामग्री छिपा कर रखी थी।

स्थानीय सूचना तंत्र से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस बल 17 अक्टूबर 2025 को सर्चिंग अभियान पर रवाना हुआ।

सघन तलाशी के दौरान सुबह लगभग 10 बजे भालू डिग्गी के जंगल क्षेत्र में छिपाई गई सामग्री बरामद की गई।

बरामद सामान में —

मैग्जीन पोच,मेडिकल टैबलेट,फोल्डिंग स्टूल,त्रिपाल,तथा अन्य नक्सली उपयोग की वस्तुएँ शामिल हैं।

सुरक्षा बलों की इस संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिरा है।