गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग_आज देवभोग में विधानसभा स्तरीय आत्मनिर्भर भारत सशक्त अभियान सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के नारे के साथ हुए इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन महामंत्री माननीय श्री पवन साय जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री चंदूलाल साहू, एवं भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मंचासीन रहे।
अपने उद्बोधन में श्री पवन साय जी ने कहा —
“आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक स्वदेशी सोच को अपनाएगा। हमें अपने गाँव, अपने उत्पाद और अपने संसाधनों पर गर्व करना होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। हमें ‘हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी’ के संकल्प को जीवन का हिस्सा बनाना है।” उन्होंने कहा कि भाजपा केवल सत्ता की पार्टी नहीं, बल्कि सेवा, संगठन और समर्पण की भावना से जुड़ा परिवार है। पवन साय जी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में जुटें और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन एवं स्वावलंबन को बढ़ावा दें।
स्थानीय उत्पाद और स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील
आयोजन स्थल पर मूंगझर स्थित हाथ करघा बुनकर सुसाइटी द्वारा निर्मित सूती कपड़ों का आकर्षक स्टॉल लगाया गया था।बाहर से आए सभी दिग्गज नेताओं ने वहां से कपड़ा खरीदी कर स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने की अपील की। ₹100 प्रति मीटर की दर से बिक रहे इस सूती कपड़े को नेताओं ने अपने निजी उपयोग में लाने की बात भी कही।
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री चंदूलाल साहू ने कहा —
“राज्य और केंद्र सरकार ने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए दर्जनों योजनाएँ शुरू की हैं। जब भारत आत्मनिर्भर बनेगा तो किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव, जैसे ट्रंप टैरिफ का भय नहीं रहेगा।भारत मजबूती से हर प्लेटफॉर्म पर खड़ा रहेगा और विश्व को दिशा देने वाला देश बनेगा।
विभा अवस्थी प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा —
“महिलाओं की भूमिका आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ है। जब महिलाएं स्वदेशी उत्पाद बनाएंगी, उपयोग करेंगी और उनका प्रचार करेंगी, तब हर घर आत्मनिर्भर बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सफल बनाने में महिला मोर्चा की भूमिका अहम है। हमें गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को स्वरोजगार, हस्तशिल्प और स्वदेशी उत्पादों से जोड़ना है।”
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा —
“आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हर नागरिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करेगा और अपने गाँव को आत्मनिर्भर बनाएगा।”














