गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गरियाबंद पुलिस द्वारा जिलेभर में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज देवभोग पुलिस द्वारा एकता दौड़ और नशा मुक्ति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी आत्मानंद स्कूल देवभोग परिसर से हुई, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय युवा और स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए लगभग दो किलोमीटर तक एकता दौड़ लगाई।
इसके पश्चात सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी फैजुल होद शाह ने उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “युवा ही देश का भविष्य हैं, और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से खुद को और दूसरों को बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।








