गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद_जिले के शोभा थाना अंतर्गत ग्राम रक्षापथरा के जंगल क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सक्रिय नक्सली संगठन उत्तरी एरिया कमेटी द्वारा विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखे जाने की जानकारी पर पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाकर भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है।
अभियान का संचालन_
जिला गरियाबंद से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण दिशा में यह कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन में डीआरजी, बीडीएस टीम तथा थाना पुलिस बल शामिल थे।
सर्च के दौरान पुलिस ने जंगल में छिपाए गए विस्फोटक और सामग्रियों को जब्त किया।
क्या-क्या मिला_
पुलिस टीम को मौके से —
65 नग जिलेटिन स्टिक,01 नग कुकर आईईडी,विस्फोटक हेतु वायर,इलेक्ट्रिक डेटोनेटर,तथा विभिन्न प्रकार की दवाइयां, बैंडेज, इंजेक्शन, मेडिकल किट आदि सामग्री मिली है।
कैसे मिली सफलता_
पुलिस को इस संबंध में स्थानीय मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने रक्षापथरा जंगल में आईईडी और विस्फोटक छिपा रखा है।
सूचना के आधार पर 11 अक्टूबर 2025 को जिला पुलिस बल, डीआरजी और बीडीएस टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन आरंभ किया।
जंगल में खोजबीन के दौरान जमीन में गड़े विस्फोटक और नक्सली सामग्री को सावधानीपूर्वक निकाला गया।
नक्सलियों की साजिश नाकाम_
पुलिस का मानना है कि बरामद सामान का उपयोग नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से करने वाले थे।
समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने बड़ी जनहानि होने से रोकथाम की है।
पुलिस की सतर्कता_
इस अभियान से स्पष्ट होता है कि जिले में सक्रिय पुलिस बल नक्सलियों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए है।
विस्फोटक सामग्री और दवाइयों की बरामदगी से पुलिस को नक्सली ठिकानों व उनके नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है।
अधिकारियों की सराहना_
पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने इस अभियान में शामिल दल की साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा की है और कहा है कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबे विफल किए जाते रहेंगे।








