IMG-20251013-WA0049

‘ऑपरेशन निश्चय’ से दहला गरियाबंद — 40 टीमों ने 200 ठिकानों पर मारी रेड, गांजा-शराब तस्कर समेत 70 आरोपी सलाखों के पीछे!

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में जिला गरियाबंद में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने ‘ऑपरेशन निश्चय’ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार तड़के सुबह जिले में पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी समन्वित कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

सुबह 05:00 बजे से जिलेभर में पुलिस की 40 अलग-अलग टीमों ने एक साथ 200 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान नशा, अवैध शराब, शांति भंग एवं वारंटियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।

मुख्य उपलब्धियां :

नशा कारोबार पर करारी चोट — 05 आरोपियों को गांजा बिक्री करते गिरफ्तार किया गया, जिनसे 4.980 किलोग्राम गांजा बरामद।

अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई — 22 आरोपी पकड़े गए, जिनके कब्जे से 275.280 लीटर शराब जब्त की गई।

अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा — 02 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही।

स्थायी वारंटी तामिल — 06 वारंटी गिरफ्तार किए गए।

शांति व्यवस्था हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही — 35 आरोपियों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस का संदेश —

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित इस व्यापक अभियान का उद्देश्य जिले में अपराध, नशाखोरी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करना है।

पुलिस टीमों ने यह भी स्पष्ट किया कि “ऑपरेशन निश्चय आगे भी जारी रहेगा, जब तक जिले को पूरी तरह नशा एवं अवैध कारोबार से मुक्त नहीं किया जाता।”

जिला गरियाबंद पुलिस ने बताया कि इस तरह की संयोजित और व्यापक कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल है, वहीं आम नागरिकों में पुलिस की सशक्त उपस्थिति का भरोसा बढ़ा है।