IMG-20251013-WA0049

आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी शिविर का आयोजन, 335 लोगों की हुई जांच

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_संचनालय रायपुर के निर्देश पर आज आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा नगर पंचायत देवभोग में निःशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 335 लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष सुशील यदु, दुर्गाचरण अवस्थी एवं गौतम पात्र की उपस्थिति में किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. शुभम ठाकुर ने टीम के साथ मिलकर जरूरतमंद हितग्राहियों की जांच कर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी दवाएं प्रदान कीं।

नगर में पहली बार आयोजित इस निःशुल्क शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके, इसके लिए विभाग एवं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया था।

शिविर में विभागीय चिकित्सक डॉ. राहुल धृतलहरे, डॉ. प्रिय वर्मा, डॉ. मिथलेश ठाकुर, फार्मासिस्ट जयंत कुमार दीवान, सहित बलाराम ध्रुव, रायबबारु एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।