IMG-20251013-WA0049

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले ने बच्चों को नवीन कानून,अभिव्यक्ति ऐप,चेतना,यातायात जागरूकता,साइबर फ्रॉड के संबंध में किया जागरूक

बच्चों को नवीन कानून,अभिव्यक्ति ऐप,चेतना,यातायात जागरूकता,साइबर फ्रॉड के संबंध में किया गया जागरूक 

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 
गरियाबंद -  गरियाबंद पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक करने हेतु पहल किया जा रहा है। इसी पहल के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर विकास पाटले , उप निरीक्षक ज्ञानेश्वर गंगवाल व थाना मैनपुर टीम द्वारा लगातार मैनपुर क्षेत्र के स्कूल में जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। 

किसी कड़ी मे आज दिनांक 09.07.25 को दवा पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला मैनपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली छात्राओं तथा शिक्षकगणों को नवीन कानून, एफ आई आर, अभिव्यक्ति ऐप, चेतना, यातायात जागरूकता, साइबर फ्रॉड, पॉक्सो एक्ट, मोबाइल का दुरुपयोग, नशा मुक्त समाज आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही छात्राओं द्वारा करियर को लेकर, बैंकिंग सेवाओं, ऑनलाइन ठगी के संबंध में, सोशल मीडिया में  भ्रामक सूचनाओं का आदान प्रदान के संबंध में रोचक सवाल जवाब किया गया। जिससे कार्यक्रम सार्थक रहा।

सभी ने एक स्वर में एक बेहतर समाज के लिए योगदान देने की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई।

            समस्त छात्र छात्राओं को शिक्षको के साथ थाना भ्रमण हेतु आमंत्रित किया गया है।