देवभोग के मोहित ने रचा इतिहास – जवाहर उत्कर्ष एग्जाम में जिले का टॉपर बना, स्कूल में जश्न का माहौल
देवभोग_कहते हैं मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती, और इसे साबित कर दिखाया है विकासखंड देवभोग के एम मनु पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र मोहित कुमार सोना पिता लैबानो सोना, ने अपनी लगन और कठिन परिश्रम से पूरे गरियाबंद जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
दरअसल, हाल ही में आयोजित जवाहर उत्कर्ष कंपटीशन एग्जाम में मोहित ने शानदार 85% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है। यही नहीं, इससे पहले भी उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 82.50% अंक हासिल कर गरियाबंद जिले में 11वीं रैंक पाई थी। उनके रिजल्ट्स ने यह साबित कर दिया है कि गांवों के बच्चे भी अगर ठान लें तो कोई मंज़िल दूर नहीं।
5वीं कक्षा में भी कमाल का प्रदर्शन_
मोहित फिलहाल एम मनु पब्लिक स्कूल में कक्षा 5वीं के विद्यार्थी हैं, और उनका स्कूल रिजल्ट 99.6% रहा है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। उनके शिक्षक बताते हैं कि मोहित बचपन से ही पढ़ाई में होशियार हैं, हर विषय को ध्यान से पढ़ते हैं और क्लासरूम में सबसे आगे रहते हैं।
परिजनों ने जताया स्कूल के प्रति आभार_
मोहित की इस शानदार सफलता पर उनके माता-पिता और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और पूरे स्टाफ को दिल से धन्यवाद कहा। उनका मानना है कि स्कूल की मेहनत, मार्गदर्शन और पढ़ाई का बेहतर माहौल ही उनके बेटे की सफलता का असली कारण है।
स्कूल में खुशी का माहौल, किया गया सम्मानित_
मोहित की इस उपलब्धि पर एम मनु पब्लिक स्कूल में आज विशेष सभा आयोजित कर मोहित का पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। स्कूल प्रबंधन ने कहा,- “मोहित जैसे बच्चों पर हमें गर्व है। हमारा लक्ष्य है कि हमारे स्कूल से पढ़कर हर बच्चा अपने माता-पिता, गांव और जिले का नाम रौशन करे।”
कौन हैं मोहित कुमार सोना?
पिता का नाम – लैबानो सोना
जिला – गरियाबंद
विकासखंड – देवभोग
स्कूल – एम मनु पब्लिक स्कूल
कक्षा – 5वीं (स्कूल रिजल्ट 99.6%)
जवाहर नवोदय रैंक – जिले में 11वीं (82.50%)
जवाहर उत्कर्ष एग्जाम – जिले में टॉपर (85%)
भविष्य का सपना_
मोहित का सपना है कि वह आगे चलकर IAS अधिकारी बनें और अपने जिले का नाम पूरे देश में रौशन करें।










