देवभोग पुलिस द्वारा अवैध ताड़ी (छिंद रस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा के साथ 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
देवभोग - नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सतत पेट्रोलिंग व मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक 10.07.2025 को थाना प्रभारी देवभोग को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कैटपदर तालाब किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा में मादक द्रव्य पदार्थ ताड़ी (छिंद रस) रखकर बिक्री करने की फिराक में है। सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, जिसमें एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम – उडुथला भिक्षापति पिता उडुथला रघुपथी उम्र 40 वर्ष, निवासी – नारकेटपल्ली, थाना सेपल्ली, जिला नलगोण्डा (तेलंगाना), हाल – ग्राम कसीपानी, थाना सीनापाली, जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 30 लीटर क्षमता की नीली प्लास्टिक ड्रम में भरा हुआ कुल 15 लीटर ताड़ी (छिंद रस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹750/- है। मौके पर माप हेतु पीला रंग का 5 लीटर प्लास्टिक जरकिन भी बरामद किया गया। वैध कागजात की मांग करने पर आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम का दंडनीय अपराध पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना देवभोग में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना देवभोग पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी –
उडुथला भिक्षापति पिता उडुथला रघुपथी, उम्र 40 वर्ष,
निवासी – नारकेटपल्ली, थाना सेपल्ली, जिला नलगोण्डा (तेलंगाना),
हाल – ग्राम कसीपानी, थाना सीनापाली, जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)
जप्त समाग्री –
15 लीटर ताड़ी (छिंद रस) मादक द्रव्य पदार्थ मदिरा, कीमत ₹750/-
1 नग नीला प्लास्टिक ड्रम (30 लीटर क्षमता)
1 नग पीला प्लास्टिक जरकिन (5 लीटर क्षमता)








