नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गरियाबंद - मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 04/05/2025 को नाबालिक पीड़िता के परिजन थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की राजिम में किराए के मकान में रहने वाले नजमुदीन उर्फ सुर्या उत्तरप्रदेश के द्वारा प्रार्थी के टिफिन सेन्टर से भोजन हेतु टिफिन का व्यवस्था कराया जाता था।  कभी-कभी प्रार्थी के  नाबालिक पीड़िता भोजन हेतु किराएदार को टिफिन पहुंचा करती थी। इस दौरान आरोपी के द्वारा नाबालिक के लज्जा भंग के नियत से छेड़छाड़ करता था।

जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी नजमुदीन उर्फ सुर्या उत्तरप्रदेश के विरुद्ध थाना में छेड़छाड़ का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नाम आरोपी_ नजमुदीन उर्फ सुर्या पिता सलाउदीन उम्र 32 साल साकिन तिहाई मोहल्ला 508 मावना, मेरठ उत्तर प्रदेश

Previous Post Next Post