कदलीमुड़ा के अलेख महिमा आश्रम में बड़े ही धूम धाम के साथ संत कवि भीम भोई जी का जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजन
गजानंद कश्यप गरियाबंद_ कदलीमुड़ा के अलेख महिमा आश्रम में बड़े ही धूम धाम के साथ संत कवि भीम भोई जी का जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अलेख महिमा धर्म के अनुयायियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे कार्यक्रम के आयोजक सनातन धर्म के प्रदेश अध्यक्ष व गौ शाला कांडसर के संचालक बाबा उदयनाथ जी के सानिध्य में समन्न हुआ दो दिनों तक विशाल हवन पूजन व भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसके बाद आज संत कवि भीम भोई जी का जन्मोत्सव मनाया गया ।