गरियाबंद_ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप प्रदेश के साथ-साथ गरियाबंद जिले में भी सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किया गया है। दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री बीएस उइके ने तृतीय चरण के लिए समाधान शिविर आयोजन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत सीईओ को शिविरों के सुचारू आयोजन के निर्देश दिये है।
विकासखंड देवभोग अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर - 05 मई सोमवार को शासकीय हाईस्कूल प्रांगण सीनापाली में समाधान शिविर लगाया जायेगा। जिसमें सीनापाली,दरलीपारा बाडीगांव, कैटपदर, घुमरगुड़ा, बरकानी, गंगराजपुर, सरगीगुड़ा, सुकलीभाठा पु., गिरसूल के ग्रामीण शामिल होंगे। 10 मई शनिवार को शासकीय हाईस्कूल प्रांगण झाखरपारा में झाखरपारा, पुरनापानी, माड़ागांव, अमाड़, दिवानमुड़ा, डूमरबहाल, कोदोभाठा, उसरीपानी, कोडीकपारा, सुकलीभाठा न. शामिल है। 16 मई शुक्रवार को शासकीय हाईस्कूल प्रांगण धौराकोट के शिविर में धौराकोट, बरबहली, नवागांव, चिचिया, माहुलकोट, मोखागुड़ा, कदलीमुड़ा ग्राम शामिल है। 21 मई बुधवार को लाटापारा के समाधान शिविर में गोहरापदर, लाटापारा, मुंगझर, घोघर, डोहेल, करलागुड़ा, रोहनागुड़ा, मुंगिया, कुम्हड़ई खुर्द, करचिया, गोहेकेला, खुटगांव, मुड़ागांव ग्राम शामिल है और 27 मई मंगलवार को शासकीय हाईस्कूल प्रांगण निष्टीगुड़ा में शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें निश्टीगुड़ा, सेन्दमुड़ा, खोकसरा, सुपेबेड़ा, झिरीपानी, कोसकानी, दहीगांव, कु. कला ग्राम के ग्रामीण शामिल होंगे।
विकासखंड मैनपुर अंतर्गत पंचायतों में होने वाले शिविर - 06 मई मंगलवार को अमलीपदर के छात्रावास परिसर में समाधान शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें ग्राम घुमरापदर, चिखली, खरीपधरा, दाबरीगुड़ा, बिरीघाट, मुड़गेलमाल, कुहीमाल, मुड़ागांव, अमलीपदर, कोदोभाठा, भैंसमुड़ी, सरनाबहाल, धनोरा, नवापारा, गुरजीभाठा (अ), डेण्डूपदर के ग्रामीण शामिल होंगे। 11 मई रविवार को गोहरापदर के हाई स्कूल खेल मैदान में समाधान शिविर होगा, जिसमें बुरजाबहाल, साल्हेभावा, धरनीढोड़ा, झरगांव, तेतलखुंटी, गुरजीभाटा (टी), धोबनमाल, खजूरपंदर, ढोढर्रा, मुचबाहल, बजाड़ी, गोहरापदर, छैलडोंगरी, चलनापदर, केकराजोर, काण्डेकेला, भेजीपदर, सरगीगुड़ा, मटिया, उरमाल के ग्रामीण शामिल होंगे। 17 मई शनिवार को खोखमा मं समाधान शिविर आयोजित होगा। जिसमें जांगड़ा, कोयबा, इन्दागांव, साहेबिनकछार, बुड़गेलटप्पा, सुगाघाट, फरसरा, खोखमा, सिहारलटी, सरईपानी, गोढ़ियारी, उसरीजोर, सगड़ा, गोलामाल, मदांगमुडा के ग्रामीण शामिल है। 22 मई गुरूवार को शोभा छात्रावास परिसर में समाधान शिविर में ग्राम तौरंगा, अमाङ, शोभा, अड़गड़ी, गौरगांव, गरहाडीह, कोकड़ी, गोना, भूतबेड़ा, कुचेंगा शामिल है। 28 मई बुधवार को वन विभाग परिसर मैनपुर खुर्द के शिविर में भाठीगढ़, हरदीभाठा, गोपालपुर, देहारगुड़ा, मैनपुर खुर्द, जाड़ापदर, जिड़ार, कुल्हाड़ीघाट, तुहामेटा, मैनपुर कला, बोईरगांव, छोटेगोबरा, दबनई शामिल होंगे।
जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत समाधान शिविर - 07 मई बुधवार को ग्राम पंचायत भवन के सामने मदनपुर के शिविर में ग्राम कौन्दकेरा, बारुला, फुलकर्रा, पोटिया, मदनपुर, भुंजियामुडा, कोपेकसा पीपरछेडीकला, मौहाभाठा, लोहारी, दांतवायकला, डुमरबाहरा, तेन्दूबाय, मैनपुर-2 नागाबुड़ा के ग्रामीण शामिल होंगे। 13 मई मंगलवार को सढ़ौली के समधान शिविर में पाथरमोंहदा, मजरकटटा, आमदी म, सढ़ौली, चिखली, छिन्दौला, पारागांव, डोंगरीगांव मरौदा, मालगांव, कोदोबतर के ग्रामीण शामिल होंगे। 18 मई रविवार को धवलपुर के शिविर में ग्राम बिन्द्रानवागढ़ पतोरादादर, मरदाकला बेगरपाला, धवलपुरडीह, घटौद, मोहदा, जंगलधवलपुर, आमामोरा, ओढ़ के ग्रामीण शामिल होंगे। 23 मई शुक्रवार को कोचवाय के शिविर में ग्राम बारूका, बेहराबुड़ा, घुटकूनवापारा कस हरदी, कसेरू, कोचबाय, खरहरी, सड़क परसुली बरबाहरा, कोसमबुडा, नहरगांव, कोकड़ी, पण्डरीपानी, तांवरबाहरा के ग्रामीण शामिल होंगे। 29 मई गुरूवार को दर्रीपारा के समाधान शिविर में ग्राम आमदी द, खुर्सीपार, खरता, कोसमी द, दर्रीपारा, रावनडिग्गी, जोबा, दशपुर, गुजरा, हाथबाय, बेन्दकुरा के ग्रामीण शामिल होंगे।
जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत होने वाले समाधान शिविर - अंतर्गत 08 मई गुरूवार को मुड़ागांव में शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम मुड़ागांव, सोरिदखुर्द, अमेठी, गोंदलाबाहरा, अकलवारा, साजापाली, कसेकेरा, पाटसिवनी, अमलोर, जामली परसदाखुर्द, पिपरहट्ठा, बोराबांधा ब, नवापारा भ, रानीपरतेवा के लोग शामिल होंगे। 14 मई बुधवार को रसेला के शिविर में ग्राम रसेला, रूवाड़, मुढ़ीपानी, मेंडकीडबरी, कुडेरादादर, दादरगांव नया, कनसिंधी, पण्ड्रीपानी गोंड, भरुवामुडा, कोठीगांव, पेण्ड्रा, सिवनी, सेम्हरा, केंवटीझर, टोनहीडबरी के लोग शामिल होंगे। 19 मई सोमवार को मड़ेली के समाधान शिविर में ग्राम मड़ेली, कनेसर, पक्तियां, द्वारतरा, करचाली, खड़मा करकरा, खैरझिटी, लोहझर, हरदी, जरगांव, पिपरछेड़ी, गायडबरी, देवरी, खरखरा के लोग शामिल होंगे। 24 मई शनिवार को चरौदा के शिविर में ग्राम चरौदा पटपरपाली बिरनीबाहरा, मोगरा, कोसमी, नवापारा को, चुरकीदादर, भैंसामुड़ा, दुल्ला, सारागांव, दादरगांव पु., पिपराही, कोसमबुड़ा, टेंगनाबासा के ग्रामीण शामिल होंगे तथा 30 मई को पोंड समाधान शिविर में ग्राम पाण्डुका, पोंड़, कुटेना, कुकदा, सरकड़ा, कुरूद, अतरमरा, रजनकट्टा, सांकरा, मुरमुरा, फुलझर, घटकर्रा, बोड़राबांधा अ, तौरेंगा, गाड़ाघाट के लोग शामिल होंगे।
जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत होने वाले शिविर - 09 मई शुक्रवार को कमारपारा बोरिद के समाधान शिविर में ग्राम जामगांव, लचकेरा, सोनासिल्ली, कोसमखुटा, रजकट्ठी, गुण्डरदेही, खैरझिटी, भेण्ड्री (जा.) बोरिद, सरकड़ा, सिर्रीकला, पेण्ड्रा, पाली, परसदाकला के लोग शामिल होंगे। 15 मई गुरूवार को परसदाजोशी के शिविर में ग्राम पोखरा, हथखोज, पसौद, रावड़, रक्शा, परसदाजोशी, पितईबंद, बकली, बासीन, अरण्ड, बरभांठा, धमनी, भसेरा रोबा के ग्रामीण शामिल होंगे। 20 मई मंगलवार को सुरसाबांधा शिविर में ग्राम भेण्ड्री (लो.), लोहर्सी, रवेली, सहसपुर, धुरसा, तर्रा, कुरूसकेरा, सुरसाबांधा, कुण्डेल, बरोण्डा, सिंधौरी, चौबेबांधा, श्यामनगर, लफंदी, परतेवा के ग्रामीण शामिल होंगे। 26 मई सोमवार को ग्राम बिजली के शिविर में बेलर, पतोरा, चरौदा, चरभट्ठी, बोड्की, छुईहा, गनियारी, बारूला, सिर्रीखुर्द, खुटेरी, चैतरा, बिजली, सेंदर, बिनौरी के ग्रामीण शामिल होंगे और 31 मई शनिवार को बेलटुकरी समाधान शिविर आयोजित होगा, जिसमें ग्राम कौंदकेरा, बहेरापाल, जेंजरा, रोहिना, टेका, देवरी, तरीघाट भैसातरा, बेलटुकरी, बोरसी, सेम्हरतरा, कोमा, कुम्ही, किरवई के ग्रामीण शामिल होंगे।
Tags
Samadhan Camps will be organized in the district from May 05 Samadhan Camps will be organized in 25 Gram Panchayats.
Under Good Governance Tihar 2025