बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित
जिले में कक्षा 12वीं का 90.17 प्रतिशत एवं दसवीं का 80.70 प्रतिशत रहा परिणाम
कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में गरियाबंद जिला ने हासिल किया चौथा स्थानगौरव गरियाबंद अभियान के फलस्वरूप पिछले वर्ष की तुलना में 10वीं में 3 एवं 12वीं में 8 प्रतिशत परीक्षा परिणाम की हुई वृद्धि
गजानंद कश्यप गरियाबंद
गरियाबंद - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिला प्रशासन की नवाचारी पहल गौरव गरियाबंद अभियान के फलस्वरूप बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिले में कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 90.17 प्रतिशत एवं दसवीं का 80.70 प्रतिशत रहा। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में कक्षा बारहवीं में 8 प्रतिशत एवं दसवीं में 3 प्रतिशत की वृद्धि रही। कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में जिले के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके फलस्वरूप राज्य स्तर की रैंकिंग में कक्षा बारहवीं में 33 जिलों में चौथा स्थान हासिल किया है। पिछले वर्ष 12वीं में जिले की रैंकिंग 15वें स्थान पर थे। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में पिछले वर्ष 16वें स्थान से इस वर्ष 14वें स्थान हासिल किया है।जिले के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए कलेक्टर बीएस उइके ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए लगातार अच्छे काम करने एवं छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मेहनत की भी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कक्षा 12वीं में 5 हजार 564 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमे से 5 हजार 537 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शामिल विद्यार्थियों में से 2 हजार 493 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 2 हजार 342 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन एवं 150 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए। पूरक आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 404 रही। इस प्रकार 4 हजार 985 विद्यार्थी उत्तीर्ण एवं 139 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार पासिंग प्रतिशत 90.17 रहा। सर्वाधिक 91.62 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण रही वही 88.16 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण रहे।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 7 हजार 771 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमे से 7 हजार 660 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 7 हजार 622 विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। इन विद्यार्थियों में से 2 हजार 801 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 2 हजार 951 विद्यार्थी सेकंड डिवीजन एवं 399 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए। पूरक आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 384 रही। इस प्रकार 6 हजार 151 विद्यार्थी उत्तीर्ण एवं 1 हजार 87 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस प्रकार पासिंग प्रतिशत 80.70 रहा। सर्वाधिक 84.44 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण रही वही 76.08 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण रहे।
Tags
Board exam diclear