गजानंद कश्यप गरियाबंद
The FIT INDIA Mission Proposes to organize a special edition of
the sunday on Cycle campaign" across India on 6th April, 2025
गरियाबंद - खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद््देश्य से, माननीय केन्द्रीय युवा मामले, खेल, श्रम व रोजगार मंत्री के द्वारा 17 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली में फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का उद्घाटन किया गया है। यह साइकिलिंग पहल तब से "Sunday On Cycle" के बैनर तले एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में विकसित हुई है। माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के मन की बात के 117 वीं एपीसोड में इस अभियान को स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती की बढ़ावा देने में सहयोगी बताया गया है।
इसी तारतम्य में फिट इंडिया मिशन राज्य पुलिस बलों के सहयोग से 06 अप्रैल 2025 को पूरे भारत में "Sunday On Cycle" अभियान का एक विशेष संस्करण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल की विभिन्न इकाईयों द्वारा -
01. 06 अप्रैल 2025 को इसी तरह की साइकिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
02. छत्तीसगढ़ पुलिस एवं अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) द्वारा अपने कायेक्रमों सामुदायिक गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से ‘‘फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज’’ नारे का उपयोग करके फिटनेस एवं दैनिक शारीरिक गतिविधि के महत्व तथा सड़क सुरक्षा के बारे में आम जन को जागरूक करने हेतु अवगत कराया जायेगा।
पुलिस परेड ग्राउण्ड पुलिस लाइन्स गरियाबंद में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत "Sunday On Cycle" आयोजन में दिनांक 06 अप्रैल 2025 के सुबह 07ः00 बजे पुलिस कर्मी एवं जनसामान्य एकत्रित होंगे। पंजीयन उपरांत प्रतिभागियों को श्री निखिल राखेचा पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा साइकिलिंग के फायदे एवं सड़क में साइकिल चलाते समय रखी जाने वाली सावधानी आदि जानकारी के साथ पुलिस अधीक्षक के द्वारा गरियाबंद साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखायेंगे। साइकिल रैली पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड से तिरंगा चौक, गांधी मैदान के पीछे रास्ते से पारागांव रोड होते हुए डोंगरी गांव से नया सर्किट हाऊस मेनरोड से वापस आ कर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम की समापन की जाएगी।










