गजानंद कश्यप गरियाबंद
अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ वन विभाग की मुहिम लगातार जारी देवभोग वन विभाग और गरियाबंद वन मण्डल की उड़नदस्ता की टीम ने मारा छापा....
देवभोग_सागौन,सिरस,धावड़ा,बीजा का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ वन विभाग की मुहिम लगातार जारी है। वन विभाग ने आज फिर गरियाबंद के उड़न दस्ता और देवभोग की टीम के साथ वनमण्डलाधिकारी गरियाबंद के आदेशानुसार,उपवनमंडलाधिकारी देवभोग के सर्च वारंट क्रमांक -02,03, दिनांक -03/04/2025 के तहत वनमण्डल स्तरीय उड़नदस्ता टीम तथा परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग की टीम के द्वारा, धरनीढोड़ा(गोहरापदर) में तुलाराम वल्द हलधर यादव तथा जगदीश वल्द चकरो यादव के घर नियमानुसार तलाशी की कार्यवाही किया गया।
सागौन,सिरस,धावड़ा,बीजा चिरान की 63 नग लकड़ी जप्त
तलाशी के दौरान तुलाराम वल्द हलधर यादव के बाड़ी से 07 नग सागौन प्रजाति के ईमारती लठ्ठा - 0.691 घनमीटर तथा जगदीश वल्द चकरो यादव के घर से सिरस चिरान - 29 नग - 0.356 घ.मी. , धावड़ा चिरान - 32 नग - 0.224 घ.मी. , बीजा चिरान - 02 नग - 0.026 घ.मी. योग - 63 नग मिश्रित चिरान - 0.606 घ.मी. काष्ठ अवैध रूप से रखा पाया गया।
वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही
अवैध रूप से पाए जाने पर मौके पर जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।












