गजानंद कश्यप गरियाबंद
गरियाबंद पुलिस के द्वारा 05 लीटर उड़िसा प्रांत के अवैध शराब के तस्करी को किया गया गिरफ्तार।
अवैद्द शराब बिक्री के ख़िलाफ़ थाना देवभोग की लगातार कार्यवाही जारी।
देवभोग -अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के दिशा निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र मे गांजा,शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनांक 04.04.2025 को थाना प्रभारी देवभोग गौतम चंद गावड़े को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर होते हुये मगररोड़ा ध्रुवापरा की और आ रहा है जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी व हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पर रेड की कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा जिससे नाम पता पूछने पर नाम चुम्पेलाल यादव उर्फ बबलू पिता पुनीत राम यादव उम्र 25 वर्ष साकिन गाडाघाट थाना देवभोग का रहने वाला बताया,जिसके कब्जे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर रखा 17 नग मैक्डवाल नंबर वन विस्की कीमत 3060 रुपये,10 नग फ्रंट लाइन सुपर ग्रीन कीमत 1600 ,04 नग रॉयल स्टेज विस्की कीमत 840 रुपये कुल जमुला कीमती 5500 रुपये को बरामद कर जप्त किया । उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया है |










