IMG-20251013-WA0049

वार्ड 10 में तीन वार विजय रहे सरपंच घनश्याम प्रधान को हरा कर कमलेश अवस्थी ने लोहा मनवाया


गजानंद कश्यप गरियाबंद 

वार्ड 10 में तीन वार विजय रहे सरपंच घनश्याम प्रधान को हरा कर कमलेश अवस्थी ने लोहा मनवाया 

गरियाबंद_नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने वार्ड नंबर 10 से जीत हासिल की है। युवा नेता कमलेश अवस्थी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने 125 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी घनश्याम प्रधान (74वोट) से किया पराजित।


कमलेश अवस्थी से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि ये मेरी जीत नहीं है ये जनता की जीत है।