IMG-20251013-WA0049

गणतंत्र दिवस समारोह में देवभोग के शिक्षक हुए सम्मानित


                     गजानंद कश्यप गरियाबंद 

गणतंत्र दिवस समारोह में देवभोग के शिक्षक हुए सम्मानित

देवभोग_गरियाबंद जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि संतोष पांडेय सांसद राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री पांडेय ने कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के साथ परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। हर्ष तथा खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए । मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के परिजनों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक परंपराओं तथा देशभक्त से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विभिन्न विभागों की आकर्षक चलित झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।

 गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान करने से सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित

शासकीय कार्यों में निष्ठा पूर्वक कार्य करने तथा शिक्षा विभाग के विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। देवभोग विकासखंड के शिक्षा विभाग में कुशल प्रबंधन एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले सुशील कुमार अवस्थी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जामगांव,जागेश्वर सिंह ध्रुव प्राचार्य डूमर बहाल तथा शरद चंद्र तिवारी प्राचार्य लाटापारा को मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभाग की ओर से पुरस्कृत शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रदान की ।