गजानंद कश्यप गरियाबंद
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से चुनाव लड़ रहे समाज सेवक,वरिष्ठ भाजपा नेता शोभाचद्र पात्र को जनता से मिल रहा है भरपूर प्यार और समर्थन
देवभोग_जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 11 से चुनाव लड़ रहे समाज सेवक,वरिष्ठ भाजपा नेता शोभाचद्र पात्र को जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में उनकी स्पष्टवादिता,ईमानदारी और विकास के प्रति समर्पण ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।
शोभाचंद पात्र ने अपने प्रचार अभियान के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए ठोस योजना प्रस्तुत की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दों को अपने प्रमुख एजेंडे में रखा है। ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर संपर्क अभियान के दौरान,उन्हें सभी वर्गों का समर्थन मिलता दिखा। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा, सभी उनके पक्ष में अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का कहना है कि शोभाचंद पात्र के पत्नी भी रह चुकी है क्षेत्र क्रमांक 11 में तो जनता की समस्याओं का समाधान किए थे आज शोभाचंद पात्र जी क्षेत्र क्रमांक 11 से पुनः लड़ रहे है तो उनकी तो बहुत भूमिका रहेगी जनताओं के लिए ।जनसंपर्क के दौरान समाज सेवक भाजपा के वरिष्ठ ने शोभाचंद पात्र ने कहा, “मैं क्षेत्र की हर समस्याओं को समझता हूं और इनके समाधान के लिए पूरे ताकत से काम करूंगा। यह चुनाव सिर्फ एक प्रत्याशी का नहीं, बल्कि क्षेत्र के हर नागरिक का चुनाव है।”












