IMG-20251013-WA0049

गरियाबंद मूख्यालय में अतिक्रमण हटाने के मामले में पालिका और प्रशासन आमने सामने हो गए हैं।



गजानंद कश्यप रायपुर 

गरियाबंद मूख्यालय में अतिक्रमण हटाने के मामले में पालिका और प्रशासन आमने सामने हो गए हैं।कोतवाली के सामने  पिछले 15 सालो से श्याम लाल सिन्हा चाय की  दुकान लगा रहे थे,लेकिन आज जिला प्रशासन के निर्देश पर  ऐका एक इस जगह को बुलडोजर से हटाने राजस्व अमला पहुंच गया।मामले की सूचना पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन को लगी तो वो भी मौके पर पहूंच इस कार्यवाही का विरोध कर दिया।मेमन और सरकारी अमले के बीच काफी कहा सुनी भी हो गई।मेमन ने कहा की सालो से काबिज किसी भी व्यक्ति को बगैर किसी पूर्व सूचना से हटाया जाना उचित नही था।पालिक क्षेत्र में कार्यवाही के लिए राजस्व विभाग ने पालिका को भी भरोसे में नही किया।मेमन ने कार्यवाही रुकवा कर चाय के ठेले को खड़ा करवाया है।बारिश के दिनो मे गरीब के साथ होते इस अन्याय के खिलाफ लड़ने मेमन ने जिला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने को चेतावनी तक दे दिया है।मामले में अब राजस्व अमला ने चुप्पी साध लिया है।