IMG-20251013-WA0049

ग्रामीण अंचल के एनसीसी कैडेट्स ने उड़ाया फाइटर प्लेन — माना एयरबेस में मिला अनोखा अनुभव

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के छात्र-छात्राओं के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा अनुभव था — जब उन्होंने फाइटर प्लेन की कमान संभाली, एयरपोर्ट सिमुलेटर पर टेकऑफ और लैंडिंग की तकनीक जानी, अक्षांश-देशांश की गणना की और ट्रीगर दबाकर फायरिंग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया।देवभोग के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं को रायपुर माना स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू नवोदय विद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने का अवसर मिला।

जिले का एकमात्र एयर विंग एनसीसी कोर देवभोग में संचालित

देवभोग जिले का यह एकमात्र विद्यालय है जहां 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के तहत एयर विंग कोर संचालित हो रहा है। इस कोर में 40 ग्रामीण छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जो भविष्य में रक्षा सेवाओं में योगदान देने का सपना देख रहे हैं।

नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास का मिला संगम

10 दिनों के इस प्रशिक्षण में हेल्थ रन, योग, ड्रिल, संस्थागत प्रशिक्षण, एयरोमॉडलिंग और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल रहीं। साथ ही छात्रों को आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात का मौका मिला, जहां उन्होंने नेतृत्व क्षमता और अनुशासन से जुड़ी महत्वपूर्ण सीखें प्राप्त कीं।

एनसीसी ऑफिसर गणेश सोनी की सराहनीय भूमिका

ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के एनसीसी कैडेट प्रशिक्षण की स्थापना और सफल संचालन में एनसीसी ऑफिसर गणेश सोनी की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय मानी जा रही है। उनके प्रयासों से देवभोग के बच्चों को बड़ा प्लेटफॉर्म मिला है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।