IMG-20251013-WA0049

छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग में मैनपुर विकासखंड से आकाश मिश्रा की नियुक्ति

गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

स्थानीयों में खुशी की लहर, गौसेवा के प्रति समर्पण को मिली पहचान

मैनपुर_छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग में मैनपुर विकासखंड से श्री आकाश मिश्रा को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष की लहर है। सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

गौसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले आकाश मिश्रा लंबे समय से गौसंवर्धन एवं संरक्षण के कार्यों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि – “जिस गौ माता को हम माँ कहते हैं, वह सड़कों पर भटक रही हैं, जबकि समाज में कुत्तों को मॉर्डन जीवनशैली का प्रतीक माना जा रहा है। यह मानसिकता बदलनी होगी — गाय बचाओ, सनातन बचाओ।”

उन्होंने आगे कहा कि “गौशाला नहीं उपाय — एक हिंदू एक गाय” के संकल्प के साथ वे जनजागरण का अभियान चलाएंगे।

पूज्य बागेश्वर धाम सरकार के विचारों से प्रेरित होकर आकाश मिश्रा ने गौसेवा को जीवन का उद्देश्य बनाया है।