अम्लीपदर_क्षेत्र में एक बार फिर सेंधमार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात अमलीपदर बाजारपारा स्थित चन्द्रु मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 80 महंगे मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ली। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने घटना को बेहद चालाकी और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। उन्होंने पहले मोबाइल दुकान के बगल में स्थित एक सैलून की दीवार में सेंध लगाई, फिर वहीं से अंदर घुसकर दुकान को निशाना बनाया। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पहले भी इसी दुकान में चोरी हुई थी, जिसके बाद दुकान मालिक ने सुरक्षा के लिए पिछली ओर एक अतिरिक्त दीवार बनवाई थी। इस बार चोरों ने उसी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सैलून की दिशा से सेंधमारी की योजना बनाई।
दुकान में घुसने के बाद चोरों ने सभी कीमती मोबाइल फोन और दुकान की नकदी पार कर दी। जाते-जाते उन्होंने सीसीटीवी कैमरे और DVR बॉक्स को तोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। घटना के बाद दुकान के पीछे खेत में मोबाइल के खाली पैक और डिब्बे बिखरे हुए मिले, जिससे यह संकेत मिला कि चोर चोरी के बाद खेत की दिशा से फरार हुए।
घटना स्थल और चोरों की कार्यशैली देखकर यह स्पष्ट होता है कि वारदात की पूरी योजना पहले से बनाई गई थी। चोरों ने न सिर्फ दुकान का नक्शा और सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन किया, बल्कि सही समय और दिशा का भी चुनाव किया। इससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस चोरी में स्थानीय व्यक्ति या दुकान से परिचित कोई शख्स शामिल हो सकता है।
सूचना मिलते ही अमलीपदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया है, लेकिन फिलहाल किसी भी आरोपी का सुराग नहीं मिल पाया है।
अमलीपदर में कुछ ही महीनों में यह तीसरी बड़ी सेंधमारी की घटना है, जिसने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने अब भी ठोस कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में पूरा बाजार क्षेत्र चोरों के निशाने पर आ सकता है।




 




 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
 
 
 
 
