IMG-20251013-WA0049

देवभोग में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) की उपस्थिति में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. प्रकाश साहू, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (BPM), ब्लॉक डाटा मैनेजर (BDM), ब्लॉक एक्सटेंशन एंड ट्रेनिंग ऑफिसर (BETO) सहित देवभोग ब्लॉक के सभी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर, सुपरवाइजर, सीएचओ (CHO) एवं आरएचओ (RHO) उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

बैठक में टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कुष्ठ, क्षय, एचआईवी नियंत्रण, एनसीडी और अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। अधिकारियों ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से लक्ष्य पूर्ति हेतु फील्ड स्तर पर सक्रियता बढ़ाने तथा जनहित में सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने पर बल दिया।

सीएमएचओ का कथन_इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा —“जनता तक गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना।हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारी से कार्य करें और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुँचाएं।”

बीएमओ देवभोग डॉ. प्रकाश साहू का वक्तव्य_बीएमओ डॉ. प्रकाश साहू ने कहा — “स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती टीमवर्क पर निर्भर करती है। सभी कर्मचारी समर्पण और अनुशासन के साथ कार्य करें ताकि देवभोग ब्लॉक स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।”

भविष्य की कार्ययोजना तय

बैठक के समापन पर आगामी माह के लिए कार्ययोजना तैयार की गई। साथ ही फील्ड विज़िट एवं मॉनिटरिंग को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए गए।