IMG-20251013-WA0049

स्कूली छात्रों की रैली के साथ जनप्रतिनिधि नेता भी चले साथ,ड्यूटी में तैनात जवानों को भेंट देकर कहा थैंक्यू.....संकल्प लेकर बोले नियम का पालन नहीं करने वालों पर वाहन चलानी कार्यवाही के दरम्यान दोषियों का नहीं लेंगे पक्ष।


गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद 

देवभोग_स्कूली छात्रों की रैली के साथ जनप्रतिनिधि नेता भी चले साथ,ड्यूटी में तैनात जवानों को भेंट देकर कहा थैंक्यू..।संकल्प लेकर बोले नियम का पालन नहीं करने वालों पर वाहन चलानी कार्यवाही के दरम्यान दोषियों का नहीं लेंगे पक्ष।

दैनिक भास्कर द्वारा चलाए जा रहे यातायात सेवा रत्न सम्मान का अंतिम सफल आयोजन देवभोग में सम्पन्न हुआ।पूर्व विधायक डमरू धर पुजारी,जिला पंचायत सभापति देशबंधु नायक,जनपद उपाध्यक सुधीर अग्रवाल,जनपद सभापति देवेंद्र सिंह ठाकुर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुशील यादव के आतिथ्य में आयोजन की शुरुवात सभा संबोधन से हुई।पुजारी ने भास्कर की पहल की सराहना किया।उन्होंने कहा कि जिले में हो रहे कुल हादसे और उसमें सर्वाधिक दुर्घटना देवभोग क्षेत्र में हो रहे थे।

पुजारी बोले कि केवल पुलिस के पहल व जागरूकता मात्र से ये हादसे रुकने वाले नहीं है।हमें खुद को नियमो का पालन करना होगा,करोड़ों खर्च करने से पैसा तो वापस भी आ सकता है पर चला गया जीवन दोबारा नहीं मिलेगा,इसलिए संभल कर चले। मंचस्थ सभी अतिथियों ने पुलिस की सराहना और तैनात जवानों के दृढ़ता के लिए साधुवाद दिया।देवेंद्र ठाकुर,देशबन्धु नायक ने यहां तक कहा कि हादसे रोकने गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाए हम हमेशा पुलिस प्रशाशन के साथ रहेंगे। हादसों को रोकने पुलिस द्वारा हो रहे प्रयास और जवानों के सम्मान में भास्कर द्वारा आयोजित इस आयोजन की सराहना सभी अतिथियों ने किया।

इस आयोजन में देवभोग व्यापारी संघ, वाहन चालक संघ,नगर के पार्षद गण ,पंचायत निकाय के पंच सरपंच के अलावा भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी व देवभोग प्रेस क्लब के समस्त जागरूकता पत्रकार गण ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।आयोजन का संचालन कवि जय विलास शर्मा ने किया।

पुलिस बोली ऊर्जा का संचार होगा_ 

प्रशाशन का प्रतिनिधित्व और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने कहा कि ड्यूटी करना हमारी जिम्मेदारी है।हम बगैर किसी अपेक्षा के निरंतर सड़क और सीमा में तैनात रहते हैं।हर परिस्थितियों में कानून की रक्षा करना,कानून का पालन करना हमारा कर्तव्य बन जाता है।पर इन सब के बीच अगर कोई हमारी सराहना करता है या हमारे साथ खड़ा हो जाता है तो ऊर्जा का  संचार होता है।

बहमारे जवान दुगुने उत्साह के साथ काम करते है।थाना प्रभारी ने दैनिक भास्कर की इस पहल की सराहना किया।साथ ही कहा कि यहां की जनता का हमेशा सहयोग रहता है,।ओडिसा सीमा में जाकर नशे के कारोबारियों पर किए कार्यवाही के प्रति नकारात्मक सोच रखने वालों को संदेश देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि यहां के जनता की सुख शान्ति में कोई अगर खलल डालता है।सीमा का सहारा लेकर अनैतिक काम करता है तो एसे मामले में पुलिस कार्यवाही करने में पीछे नहीं हटेगी।

संकल्प लिया,दोषी चालकों पर हो रही कार्यवाही में बाधा नहीं बनेंगे_ 

हो रहे सड़क हादसों की वजह यातायात नियमों का पालन नहीं करना पाया गया।आयोजन के मंच से जनप्रतिनिधियों ने भी स्वीकार किया कि नियम पालन कराने पुलिस को सख्ती बरतने की आवश्यकता है। ऐसे में अतिथियों के साथ साथ मौजूद गणमान्य नागरिकों ने  एक संकल्प लिया।मंच संचालक जय विकाश शर्मा ने संकल्प पढ़ा जिसे सभी ने दोहराते हुए कहा कि यातयात नियमों का पालन करेंगे,कराएंगे।नियम तोड़ने वाले पर हो रही कार्यवाही में कभी बाधा नहीं बनेंगे। चलानी कार्यवाही रुकवाने दोषी चालकों  कॉल आया तो भी उसकी मदद नहीं करने का संकल्प लिया गया।

छात्रों ने तख्ता लेकर निकाली रैली,बाइक सवार हेलमेट के लिए जागरूक करते रहे_ मंचीय आयोजन के बाद मौजूद भीड़ रैली के शक्ल में तब्दील हो गई।100से ज्यादा स्कूली छात्र यातायात जागरूकता के लिए तख्त लेकर निकले थे।पीछे पीछे बाइक सवार भी थे जिन्होंने हेलमेट पहन कर , इसका नियमित उपयोग का संदेश दे रहे थे।

थाना गेट,बस स्टेंड,गांधी चौक में तैनात पुलिस जवानों को छात्रों और जनप्रतिनिधियों के हाथों छाता मिठाई और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।उन्हें समर्पित सेवा भाव के लिए साधुवाद किया।पूर्व विधायक पुजारी ने बूंदा बांदी से बचाने छाता ओढ़ा कर थाना प्रभारी फैजुल शाह को भी सम्मानित किया ।