एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने नवीन तहसील ग्राम अमलीपदर में की राजस्व विभाग की समीक्षा
गजानंद कश्यप छत्तीसगढ़ न्यूज डेस्क गरियाबंद
मुख्यालय में रहकर आमजनों के समस्या का त्वरित निराकरण के निर्देश
गरियाबंद जिले के अंतर्गत मैनपुर विकासखंड अमलीपदर तहसील कार्यालय में आज एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने राजस्व विभाग की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिया गया जिसमे पटवारी राजस्व निरीक्षक अपने अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्धारित समय अंतर्गत फौती कटवाना,नांमातरण,सीमांकन अविवादित बंटवारा,नामांतरण, स्वामित्व डिजिटल सीन नक्शा, अभिलेख, त्रुटि सुधार के प्रकरणों का मौके पर ही आनलाइन अपलोड कर हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन पंचनामा आदि की प्रविष्टि एवं मौके पर ही नोटिस इश्तिहार जारी कर पक्षकारों को तामिल कराना मौकै पर इ-1 खसरा एवं आधार प्रविष्टी, किसान किताब प्रविष्टी, और वन अधिकारी पत्रक के डिजीटेशन को रिकार्ड शुद्धिकरण हेतु आर आई पटवारी को निर्देशित किया गया है। आय, जाति. निवास संबंधी प्रमाण पत्र का प्रतिवेदन तत्काल देने हेतु निर्देशित किया गया एवं समस्त आवेदनों का लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आनलाईन प्रविष्टि एवं समय-सीमा में शत-प्रतिशत निराकरण करना। आवेदनों एवं उन पर कार्यवाही की जानकारी प्रत्येक दिवस निध र्गारित प्रपत्र में कार्यालय को उपलब्ध कराना तटबंध क्षेत्रों के सतह निगरानी रखना है। एवं मुख्यालय में रहकर समय सीमा के अंदर आमजनों के समस्या को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अमलीपदर तहसीलदार सुशील भोई आर आई भुवन लाल यदु नारायण सोम, हेमंत सिन्हा, राकेश ठाकुर, संतोष ध्रुव, अश्विनी दीवान, रमुला नेताम, रामेश्वरी ठाकुर, देवंती ध्रुव पटवारी सहित राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रहे। मैनपुर अतिरिक्त प्रभार में एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने प्रेस वार्ता पर बताया कि तहसील अमलीपदर के अंतर्गत आने किसानों एवं आमजनों के समस्या का निराकरण जल्द से किया जाने का निर्देश दिया गया है ताकि आमजनों को बार-बार तहसील में आना ना पड़े क्योंकि मानसून आ चुका है और बरसात में आमजनों का बहुत से तकलिफों का सामना करना पड़ता है। जल्द ही समस्याओ का निराकरण हेतु उचित निर्देश दिया गया है।








