शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला में नये शिक्षण सत्र शुभारंभ के अवसर पर शाला प्रवेशोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जहां इस अवसर पर शिक्षकगण,पालकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रवेशोत्सव में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं मिठाई खिलाकर उनके भविष्य की कामना की गई।
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत गिरसूल के सरपंच जितेंद्र कुमार मांझी,अध्यक्षता स्कूल के प्रधान पाठक जय कुमार साहू एवं विशेष अतिथि मिडिल स्कुल समिति अध्यक्ष श्रीमति केतकीलता सेन,प्राथामिक शाला स्कुल समिति अध्यक्ष श्रीमति अहिल्या बाई मरकाम आदि थे। मुख्य अतिथि सरपंच जितेंद्र कुमार मांझी ने स्कुली बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा की स्कुल में अपने सभी गुरुजनों का सम्मान व आदर भाव की भावना के साथ निष्ठापूर्वक अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास स्कूल से ही होते है। वहीं शुरूवात के शिक्षा अध्यन में प्रमुखता से लगन होनी जरूरी है। इस लिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कुल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है। शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पुंजी है। इस लिए शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे व्यक्ति न केवल अपना बल्कि समाज और देश का भविष्य भी संवार सकता है। छात्र अगर लक्ष्य बनाकर परिश्रम करें तो हर कठिनाई आसान हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जय कुमार साहू व अंत में आभार व्यक्त प्रधान पाठक रोशन लाल कश्यप ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच जितेन्द्र कुमार मांझी,पदुलोचन सिंह मरकाम,प्राथमिक शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमति अहिल्या मरकाम,शा.पू.मा.शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमति केतकीलता सेन,भूवेद्र सिंह मांझी,तोषण यादव पूर्व उप सरपंच,भूलन बघेल,नारायण निर्मलकर,प्राथमिक शाला प्रधान पाठक रोशन लाल कश्यप,पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक जयकुमार साहू,शशिक,शिक्षक दिलीप पैकरा, शिक्षिका गीता ठाकुर,श्रद्धांजलि जोशी,शीतला नेताम की उपस्थिति रही।











