गांव के ग्रोथ इंजन बनेंगे ग्राम जन चौपाल,जनपद पंचायत सभापति देवेंद्र ठाकुर की अनोखे पहल .....

गांव के ग्रोथ इंजन बनेंगे ग्राम जन चौपाल,जनपद पंचायत सभापति देवेंद्र ठाकुर की अनोखे पहल .....

गजानंद कश्यप गरियाबंद देवभोग क्षेत्र में, जनपद पंचायत के सभापति अपने जनपद सदस्य के क्षेत्र में पहली बार "जनपद जन चौपाल" आयोजित कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना है। यह कदम जनता और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करने और क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। 

यह चौपाल जनता और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करने, क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने और जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित की जा रही है। 

यह पहल जनता को अपनी समस्याओं को सीधे जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों के सामने रखने का एक अवसर प्रदान करती है, जिससे समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव हो सकता है।

जनपद जन चौपाल

पेंशन,जॉब कार्ड,राशन कार्ड, श्रम कार्ड,शासन की विभिन्न योजनाओं एवं आपके मांग पर होगा विचार जनसेवक देवेंद्र ठाकुर सभापति जनपद पंचायत देवभोग की अच्छी पहल है जिससे लोगों की मांग को पूरा कर सकते है देवभोग में ये सब पहली बार हो रहा है। इससे पहले ऐसे कभी नहीं हुआ बहुत ही अच्छी पहल है लोगों की जरूरतों को यथा संभव प्रयास करना अच्छा पहल है।

कहा- कहा और कब कौन से ग्राम पंचायत में लगेगा जनपद जन चौपाल

24.05.2025 दिन शनिवार स्थान-बेदी चौक बरकानी,समय शाम 4 बजे।

25.05.2025 दिन रविवार स्थान-माँ दुर्गा मंच,सरगीगुड़ा शाम 4 बजे।

26.05.2025 दिन सोमवार स्थान-माता मंदिर, चिंगारभाठा शाम 4 बजे।

27.05.2025 दिन मंगलवार स्थान- रंग मंच वार्ड नं. 08 घुमारगुड़ा, शाम 4 बजे।

क्या कहते है जनपद पंचायत सभापति जन सेवक देवेंद्र ठाकुर

जनपद जन चौपाल के माध्यम से हम लोगों की मांग को सरपंच के अध्यक्षता जनचौपाल में प्राप्त जनसुनवाई से संबंधित मुद्दों को शीघ्र निराकरण करेंगे जनपद पंचायत सदस्य के इस पहल से ग्रामीणों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिलगी एवं सरकार के प्रति लोगो में विश्वास बढ़ेगी। इस जन चौपाल में ग्राम पंचायत में सरपंच,सचिव सहित जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहेंगे।

Previous Post Next Post