गजानंद कश्यप गरियाबंद
गरियाबंद_देवभोग विकासखंड के शिक्षा विभाग में पदस्थ सुशील कुमार अवस्थी (प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जामगांव) को विगत दिनों विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान डॉक्टरेट प्राप्त हुआ है ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृंदावन धाम ,मथुरा ( उत्तर प्रदेश) द्वारा क्षेत्र के नवाचारी एवं प्रतिष्ठित शिक्षक सुशील कुमार अवस्थी को शैक्षिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किए गए शोध कार्यों, सामाजिक कार्यों के लिए विद्यापीठ की प्रबंधकारिणी की अनुशंसा पर विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया है।
धर्मनगरी अयोध्या धाम के होटल रेडिसन पार्क इन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2025 को आयोजित राष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी एवं विद्या वाचस्पति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ अरविंद कुमार जी (पूर्व कुलपति रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी) ,अध्यक्षता विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर इंदु भूषण मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सुश्री दीपा मिश्रा (सुप्रसिद्ध कथा वाचिका मथुरा), डॉक्टर विश्वनाथ पाणिग्रही( राष्ट्रीय पर्यावरणविद छत्तीसगढ़) के सानिध्य में सुशील कुमार अवस्थी को विद्या वाचस्पति सम्मान अर्थात पीएचडी प्रदान किया गया। इसके पूर्व भी अवस्थी जी को जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र,भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़,शिक्षक कल प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा समाज गौरव सम्मान,आनंद सेवा प्रवाह बिलासपुर द्वारा कर्मवीर शिक्षक सम्मान,शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षा दूत सम्मान एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है










