10 वीं एवं 12 वीं में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में 10 वीं का परीक्षा परिणाम 98.5% तो वहीं 12 वीं का परीक्षा परिणाम 100%  रहा।

97.16% अंक प्राप्त कर भूपेश नागेश पूरे गरियाबंद जिले में प्रथम स्थान तो 84.4% अंक प्राप्त कर रितु यादव 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त की।

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

DEOBHOG BREAKING लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 100% व इसी प्रकार कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 98.5  रहा।

कक्षा दशम में छात्र भूपेश नागेश पिता हेमलाल नागेश ने 97 .16% अंक प्राप्त कर पूरे गरियाबंद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । इसी प्रकार अविनाश निर्मलकर ने 93.33% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व विरेन्द्र नागेश ने 90.66 अंक प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।

कक्षा 12वीं का इस वर्ष प्रथम बैच था जिसमें बहन रितु यादव ने 84.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , बिंदिया वर्मा ने 82.5 8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और तपस्वीनी चुरपाल  ने  82% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।

इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 41 भैया - बहिन परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें 29 भैया बहनों ने प्रथम स्थान प्रथम श्रेणी व 12 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार कक्षा दशम में कुल 76 भैया बहन सम्मिलित हुए जिसमें 75 भैया बहन प्रथम श्रेणी से पास हुए।

भैया -बहिनों की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र साहू प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी , कक्षाचार्य लक्ष्मी नारायण कश्यप , ओंकारलेश्वर ठाकुर , तकदीर भारद्वाज व समस्त आचार्य - दीदियों एवं विद्यालय संचालन समिति के कोषाध्यक्ष सुधीर भाई पटेल , सचिव तस्मित पात्र , सह सचिव विजय मिश्रा , समिति सदस्य  अशोक बजरंग साहू ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

Previous Post Next Post