गजानंद कश्यप गरियाबंद
शाला विकास समिति के बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
देवभोग– जिला गरियाबंद अन्तर्गत विकासखण्ड देवभोग ग्राम गिरसुल के शासकीय हाई स्कूल गिरसुल का परीक्षा परिणाम सोमवार 11 बजे जारी कर दिया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य तिलक सोरी,शाला विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मांझी एवं स्कूल समिति सदस्यों,पंचायत प्रतिनिधियों ने मां सरस्वती, मां भारती की छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। प्राचार्य तिलक सोरी ने परीक्षा वृत प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि इस सत्र 2024-25 जिसमें सभी छात्र- छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 9 वीं के तीन छात्रों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई ज्योति/हेमराज 68% प्रथम,निरमति/रामचन्द्र 67.66% द्वितीय,नेहा/देवीसिंह 64.66% तृतीय उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी वर्ष में और अच्छे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके संस्था,गांव,अपने माता-पिता,तथा शिक्षकों का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। पंचायत प्रतिनिधि,स्कूल शाला विकास समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों ने एक स्वर कहा कि यह सब गुरु ज़नो के कृपा के कारण है। हमारे बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं इसकी बहुत खुशी है।इस विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार,शारीरिक शिक्षा खेल आदि मिलता है ।
ज्योति प्रथम निरमति द्वितीय नेहा तृतीया
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि रहे ग्राम पंचायत गिरसुल के जनप्रतिनिधि,शाला विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मांझी ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने प्रेरित किया।परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अवकाश के दिनों में भी पढ़ाई की निरंतरता बनाये रखने का आह्वान किया।इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मांझी,सदस्य तोषण यादव,भुवेंद्र सिंह मांझी,पदुलोचन मरकाम, श्रीमती अहिल्या मरकाम,गजानंद कश्यप,वेदव्यास कश्यप,रिपुचंद यादव,नितिन कश्यप,डब्लू कश्यप उपस्थित रहे।











