IMG-20251013-WA0049

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 से निर्दलीय प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य भूमिसुता जयशन नागेश का क्षेत्र में दिख रहा है एक तरफा दावेदारी.....


गजानंद कश्यप गरियाबंद 

भूमिसुता जयशन नागेश का क्षेत्र क्रमांक 10 में दिख रहा है एक तरफा रुझान....

देवभोग_जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में महिला प्रत्याशी भूमिसूता जयशन नागेश का एक तरफा समर्थन दिख रहा है। क्षेत्र की जनता भूमिसूता जयशन नागेश को अपना जन प्रतिनिधी चुन कर क्षेत्र का विकास करना चाहते है,भूमिसूता जयशन नागेश को चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप मिला है। अपने समर्थको के साथ चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप लेकर चुनावी प्रचार पर निकली है। घर घर जाकर लोगो से दो पत्ती छाप पर वोट देने की अपील कर रही है। इस क्रम में गुरुवार को उन्होंने ग्राम कदलीमुड़ा,नयापारा,सीतलीजोर,फलसापारा,कोलियारपारा,भतराबहाली,धौराकोट आदि गांव में धुआंधार जनसंपर्क किया हैं। वे हर दिन सुबह से लेकर देर रात तक जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के प्रत्याशी भूमिसुता नागेश ने अपने चुनाव प्रचार में जनसंपर्क करके आमजनता से आशीर्वाद ले रहे है।

क्षेत्र क्रमांक 10 में भूमिसुता जयशन नागेश को पूरा समर्थन..

क्षेत्र क्रमांक 10 में कई जनप्रतिनिधि बने लेकिन किसी ने क्षेत्र का विकास नही किया और नही इस क्षेत्र के लोगो का विकास हुआ यानीकी योजनाओं का लाभ दिलाने में क्षेत्र का जनप्रतिनिधी फैल रहे। लिहाजा अब भूमिसुता जयशन नागेश को विकल्प के रूप में पसंद कर रहे है।

शिक्षित और मिलनसार का मिलेगा भरपूर समर्थन..

भूमिसुता जयशन नागेश शिक्षित महिला होने के साथ साथ व्यवहार कुशल है। हसमुख चेहरा से सब का दिल जीत लिया है। भूमिसुता जयशन नागेश ने क्षेत्र क्रमांक 10 के सभी वोटरों को वादा कर रही है कि उनके जितने पर अधूरे विकास कार्य सभी पूर्ण होंगे।