IMG-20251013-WA0049

एसडीएम तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही ओडिशा से छत्तीसगढ़ अवैध धान खपाने का इरादा हुआ नाकाम

गजानंद कश्यप गरियाबंद 

एसडीएम तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही ओडिशा से छत्तीसगढ़ अवैध धान खपाने का इरादा हुआ नाकाम

खुटगांव चैक पोस्ट के पास अवैध धान से ले आ रहे ट्रक सहित 500 बोरा धान को किया जप्त

देवभोग_ बीते रोज दिनांक 06/01/2025 को समय रात्रि 10:15 बजे आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम खुटगांव चेकपोस्ट के पास वाहन क्रमांक ट्रक CG04JD7460 में वाहन चालक श्री खिलेश मरकाम के द्वारा ओडिशा के लैडी लईदुगांव से एक ट्रक धान 500 बोरा धान अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में ला रहे थे। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खुटगांव चेकपोस्ट के पास में पकड़ा गया। मौके में कोई  वैध दस्तावेज वाहन चालक के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके कारण धान संदिग्ध पाये जाने के कारण ट्रक को जप्त कर थाना देवभोग में सुरक्षार्थ के रूप में रखा गया।