गजानंद कश्यप गरियाबंद
तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन ने बालू लदे चार ट्रैक्टर को बरही चेक पोस्ट के पास किया जब्त
गरियाबंद_देवभोग तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन ने सुबह करीबन 10 बजे बालू वाहनों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बरही क्षेत्र से उड़ीसा ले जाने वाले 4 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को बरही चेक पोस्ट के मुख्य मार्ग से ज़ब्त किया। उन्होंने जब्त ट्रैक्टर को आगे की कार्रवाई के लिए देवभोग थाना को सौंप दिया है।










